धर्म जाति से भेदभाव ना कर हमेशा इसी तरह करता रहूंगा गरीब परिवारों की मदद:डॉ अभिषेक

 


– परिवार की कमजोर स्थिति को देखते हुए जन ज्योति सेवा समिति ने बेटी की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता

भास्कर न्यूज़
लखनऊ।राजधानी की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था जन ज्योति सेवा समिति बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में चाहे किसी गरीब असहाय की बेटी की शादी हो या फिर किसी गरीब का इलाज हो या फिर अन्य कोई समस्या हो उसके निदान के लिए हमेशा चौबीसों घंटे खड़ी रहती है।जिसका नज़ारा बुधवार को बीकेटी के चक पृथ्वीपुर के मजरे अर्जुनपुर गांव में देखने को मिला।जहां एक निर्धन परिवार को उसकी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता देकर इस समाजसेवी संस्था ने परिवार में खुशी का माहौल बनाया दिया।

बता दें कि जन ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष व जीसीआरजी ग्रुप आफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉ अभिषेक यादव चौबीसों घंटे क्षेत्र में रहकर लगातार गरीब परिवारों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।श्री यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के चक पृथ्वीपुर के मजरे अर्जुनपुर गांव के निवासी राजेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी गुडिया ने अपनी पुत्री शिल्पी की शादी के लिए मुझे संपर्क किया।उन्होंने यह भी बताया कि राजेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी भूमिहीन है,

और मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए तुरंत उनकी बेटी की शादी के लिए सहयोग राशि उपलब्ध करायी है,तथा सरकार से जो कुछ भी सहायता मिल सकती हैं ।उसे भी उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। समाज में रहकर दूसरों की सहायता करना ही सबसे बड़ा परोपकार है।उन्होंने कहा कि मैं कोई धर्म जाति से भेदभाव ना कर हमेशा इसी तरह से गरीब परिवारों की मदद करता रहूंगा।

visit: https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/

Comments

Popular posts from this blog

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

परिनिर्वाण दिवस पर ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर बक्शी का तालाब के दो नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास I