Posts

Showing posts from November, 2021

धर्म जाति से भेदभाव ना कर हमेशा इसी तरह करता रहूंगा गरीब परिवारों की मदद:डॉ अभिषेक

Image
  – परिवार की कमजोर स्थिति को देखते हुए जन ज्योति सेवा समिति ने बेटी की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता भास्कर न्यूज़ लखनऊ ।राजधानी की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था जन ज्योति सेवा समिति बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में चाहे किसी गरीब असहाय की बेटी की शादी हो या फिर किसी गरीब का इलाज हो या फिर अन्य कोई समस्या हो उसके निदान के लिए हमेशा चौबीसों घंटे खड़ी रहती है।जिसका नज़ारा बुधवार को बीकेटी के चक पृथ्वीपुर के मजरे अर्जुनपुर गांव में देखने को मिला।जहां एक निर्धन परिवार को उसकी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता देकर इस समाजसेवी संस्था ने परिवार में खुशी का माहौल बनाया दिया। बता दें कि जन ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष व जीसीआरजी ग्रुप आफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉ अभिषेक यादव चौबीसों घंटे क्षेत्र में रहकर लगातार गरीब परिवारों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।श्री यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के चक पृथ्वीपुर के मजरे अर्जुनपुर गांव के निवासी राजेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी गुडिया ने अपनी पुत्री शिल्पी की शादी के लिए मुझे संपर्क किया।उन्होंने यह भी बताया कि राजेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी भ

बीकेटी स्थित विशाल स्टेशनरी का सपा नेता अभिषेक यादव ने फीता काट किया शुभारम्भ बच्चो को दी पेंसिल।

Image
  लखनऊ(अवनीश मिश्रा)। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर जहाँ एक ओर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है वही बीकेटी विधानसभा में पिछले कई वर्षों से समाजिक रूप से कार्य कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक यादव ने भी बीकेटी विधानसभा की जनता से परस्पर जन-संवाद बराबर बनाये रखा है चाहें वो किसानों का मुद्दा हो या बेरोजगारी हो या महंगाई पर प्रदर्शन हो किसी भी मुद्दे को नही छोड़ते और शासन स्तर पर मदत करने की बात हो या फिर स्वयं ही किसी की दयनीय स्थिति के मद्देनजर मदत करनी हो वह भी उनकी प्राथमिकता रहती है इसीक्रम में अभिषेक यादव ने बताया कि जब देश कोरोना रूपी महामारी से जूझ रहा था तब हमने ठान रखा था कि प्रदेश की जनता की सेवा ही हमारा धेय था मैंने कई वाकयों को बड़ी नजदीकी से देखा जिससे ह्रदय द्रवित हुआ और हमने संकल्प लिया कि एक न्यूनतम शुल्क पर हम कोरोना पीड़ितों को विशेष इलाज मुहैया करायेंगे जिसमें हमारे क्षेत्र की जनता, चिकित्सकों और आफिस कर्मियों का विशेष सहयोग मिला जिससे हम यह सुनिश्चित कर सके अब हमारा उद्देश्य विधानसभा-2022 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर क्षेत्रीय जनसम्पर्क कर रहे है और

परिवार को बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता I जीसीआरजी चेयरमैन अभिषेक यादव ने की

Image
  परिवार को बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता I आज दिनांक 27-10-2021 के दिन ग्राम – अर्जुनपुर, चक पृथ्वीपुर, विधान सभा- 169, बक्शी का तालाब, लखनऊ के निवासी राजेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी श्रीमती गुडिया ने अपनी पुत्री शिल्पी की शादी के लिए मुझे संपर्क किया I श्री राजेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी भूमिहीन हैं और मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं । परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मैंने तुरंत उनकी बेटी की शादी के लिए सहयोग राशि उपलब्ध करायी I और सरकार से जो कुछ भी सहायता मिल सकती हैं उसे उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया I कामना करता हूँ कि श्री राजेंद्र कुमार की पुत्री शिल्पी का वैवाहिक जीवन मंगलमय व सुखद हो I visit: https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/ और पढो |

नवजात शिशु (कार्तिक) के इलाज के लिए की आर्थिक सहायता के लिए आगे आए अभिषेक यादव जी सीआरजी चेयरमैन

Image
  नवजात शिशु (कार्तिक) के इलाज के लिए की आर्थिक सहायता I ग्राम मवाईकला, विधान सभा- 169, बक्शी का तालाब, इटौंजा, लखनऊ में दिनांक 20 सितम्बर 2021 को जन-संपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ के माध्यम से मेरी श्री सुनील कुमार से भेंट हुई I श्री सुनील कुमार व उनकी पत्नी पिछले माह से अपने तीन महीने के नवजात शिशु की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए परेशान थे I शिशु को किडनी के बड़े ऑपरेशन की जरुरत है जिसके लिए श्री सुनील कुमार का परिवार पूर्ण धनराशि नहीं जुटा पा रहा था I श्री सुनील कुमार व उनकी पत्नी की आर्थिक समस्या को देखते हुए मैंने जन ज्योति सेवा समिति के माध्यम से उनके बच्चे के ऑपरेशन के लिए रू 10000/- की सहायता राशि दी जिससे नवजात कार्तिक का इलाज हो सके I यही कामना करता हु कि कार्तिक जल्द स्वस्थ्य हो I visit: https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/ और पढो |

दिवंगत पत्रकार के परिवार को आर्थिक और शिक्षा की सहायता I

Image
  दिवंगत पत्रकार के परिवार को आर्थिक और शिक्षा की सहायता I ग्राम – बरगदी, विधान सभा- 169, नगर पंचायत – बक्शी का तालाब, लखनऊ में दिनांक 12 -04- 2021 को अमर उजाला अख़बार के वरिष्ठ पत्रकार श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ला का कोरोना बीमारी से निधन हो गया था । वो अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे । उनके परिवार में उनकी पत्नी और स्कूल जाने वाले दो पुत्र ही रह गए हैं । आज दिनांक 30-09-2021 को श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ला की पत्नी और उनके दो बेटों से मिलकर उनका हाल चाल लिया और आर्थिक मदद स्वरुप रू 10000/- की सहायता राशि दी I साथ ही दोनो बच्चों की स्कूल के बाद कॉलेज की पूरी शिक्षा को निशुल्क उप्लब्ध कराने का बीड़ा उठाया । ताकि इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके । visit: https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/ और पढो |

जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

Image
  बीकेटी लखनऊ:  बीकेटी चंद्रिका देवी मार्ग पर स्थित जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, के चेयरमैन डॉक्टर अभिषेक यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक माननीय मुलायम सिंह यादव (नेता जी) के 82 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर कंबल वितरण  समारोह का आयोजन किया जो ग्राम भड़सर बाजार, कुम्हरावा रोड बक्शी का तालाब पर किया गया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया डॉ. अभिषेक यादव द्वारा क्षेत्र के 101 जरूरतमंद लोगों को कम्बल दान किये गये। गरीब बुजुर्ग व असहाय लोग कंबल पाकर डॉ अभिषेक यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाली सर्दियों में इससे आराम मिलेगा वहीं डॉ अभिषेक यादव से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि वह छोटे-छोटे कार्यक्रमों के द्वारा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की इसी प्रकार सहायता किया करते हैं इस समारोह में जिला पंचायत सदस्य  अरुण रावत, भड़सर के पूर्व प्रधान राम लोटन रावत, राम सागर यादव, जिला सचिव ब्रिज किशोर मिश्रा, हनुमान प्रसाद, बाराती लाल यादव व अन्य साथी उपस्थित थे। और कार्यक्रम को सफल बनाया https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/ और पढो |

डॉ. अभिषेक यादव, चेयरमैन, जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ के द्वारा दिनांक 22 नवंबर 2021, दिन सोमवार को धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर 101 कंबल वितरण किए

Image
  कम्बल वितरण कार्यक्रम डॉ. अभिषेक यादव, चेयरमैन, जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ के द्वारा दिनांक 22 नवंबर 2021, दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी (नेता जी) के 82 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक समारोह का आयोजन ग्राम भड़सर, भड़सर बाजार, कुमरावा रोड, बक्शी का तालाब, लखनऊ में किया गया जिसमे डॉ. अभिषेक यादव द्वारा क्षेत्र के 101 जरूरतमंद लोगों को कम्बल दान किये गये। इस समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्री अरुण रावत, भड़सर के पूर्व प्रधान श्री राम लोटन रावत, श्री राम सागर यादव, जिला सचिव श्री ब्रिज किशोर मिश्रा, श्री हनुमान प्रसाद, श्री बाराती लाल यादव व अन्य साथी उपस्थित रहे| https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/ और पढो |

लखनऊ: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर हुआ कम्बल वितरण का आयोजन

Image
लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 82 वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर  डॉ. अभिषेक यादव, चेयरमैन, जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ ने एक समारोह का आयोजन ग्राम भड़सर के भड़सर बाजार स्थित कुमरावा रोड बक्शी का तालाब लखनऊ में किया। जिसमें डॉ. अभिषेक यादव ने क्षेत्र के 101 जरूरतमंद लोगों को कम्बल दान किये। इस समारोह में जिला पंचायत सदस्य अरुण रावत, भड़सर के पूर्व प्रधान राम लोटन रावत, राम सागर यादव, जिला सचिव ब्रिज किशोर मिश्रा, हनुमान प्रसाद, बाराती लाल यादव व अन्य साथी उपस्थित थे।   https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/ और पढो |

पीड़ित परिवार को नौकरी की सहायता अभिषेक यादव चेयरमैन जीसीआरजी इंस्टिट्यूट के द्वारा दी गई

Image
  ग्राम बाजपुर गिगोरा, विधान सभा- 169, बक्शी का तालाब, लखनऊ में श्री राम आसरे यादव के परिवार में दिनांक 06 मार्च 2021 दिन शनिवार को वाहन दुर्घटना में परिवार के सबसे छोट्टे पुत्र राम प्रवेश यादव आयु लगभग 30 वर्ष की अकाल मृत्यु हो गई I दिनांक 09 मार्च 2021 को जब मैं पीड़ित परिवार के घर मैं उनका दुःख बाँटने पहुँचा तब जानकारी मिली की इनके परिवार में एक और पुत्र की अकाल मृत्यु बिजली का करंट लगने से दिनांक 22 फरवरी 2021 दिन सोमवार को भी हुई थी I एक ही परिवार में दो पुत्रों की अकाल मृत्यु का यह दुखद हादसा जानकर और परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मैंने श्री राम आसरे यादव जी की सहायता करने के लिए परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने का वचन दिया I आज दिनांक 09 सितम्बर 2021 को श्री राम आसरे यादव के पुत्र रंजीत यादव आयु 28 वर्ष को जी.सी.आर.जी. इंटरनेशनल स्कूल में वाहन चालक के पद पर नियुक्ति पत्र दिया और अपना वचन पूरा किया I https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/ और पढो |