बीकेटी स्थित विशाल स्टेशनरी का सपा नेता अभिषेक यादव ने फीता काट किया शुभारम्भ बच्चो को दी पेंसिल।

 


लखनऊ(अवनीश मिश्रा)। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर जहाँ एक ओर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है वही बीकेटी विधानसभा में पिछले कई वर्षों से समाजिक रूप से कार्य कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक यादव ने भी बीकेटी विधानसभा की जनता से परस्पर जन-संवाद बराबर बनाये रखा है चाहें वो किसानों का मुद्दा हो या बेरोजगारी हो या महंगाई पर प्रदर्शन हो किसी भी मुद्दे को नही छोड़ते और शासन स्तर पर मदत करने की बात हो या फिर स्वयं ही किसी की दयनीय स्थिति के मद्देनजर मदत करनी हो वह भी उनकी प्राथमिकता रहती है इसीक्रम में अभिषेक यादव ने बताया कि जब देश कोरोना रूपी महामारी से जूझ रहा था तब हमने ठान रखा था कि प्रदेश की जनता की सेवा ही हमारा धेय था मैंने कई वाकयों को बड़ी नजदीकी से देखा जिससे ह्रदय द्रवित हुआ और हमने संकल्प लिया कि एक न्यूनतम शुल्क पर हम कोरोना पीड़ितों को विशेष इलाज मुहैया करायेंगे जिसमें हमारे क्षेत्र की जनता, चिकित्सकों और आफिस कर्मियों का विशेष सहयोग मिला जिससे हम यह सुनिश्चित कर सके अब हमारा उद्देश्य विधानसभा-2022 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर क्षेत्रीय जनसम्पर्क कर रहे है और गाँव गाँव जाकर हम और हमारे कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचा रहे हैं इसीक्रम में जनसम्पर्क के दौरान विशाल स्टेशनरी का फीता काटकर शुभारंभ किया साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा जिस प्रकार से वर्तमान समय में बेरोजगारी चरम पर है बेरोजगारों और किसानों की कोई सुनने को तैयार नही तो जीविकापार्जन के लिये यह एक उपयुक्त माध्यम हो सकता है जिससे आप शिक्षा के क्षेत्र में आप योगदान दे सकते है।


visit: https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/

Comments

Popular posts from this blog

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

परिनिर्वाण दिवस पर ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर बक्शी का तालाब के दो नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास I