Posts

Showing posts from December, 2021

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

Image
  दिनांक 29/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब, एयरफोर्स रोड, जनपद - लखनऊ में ग्राम वासियों के साथ सभा की ।  इस सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई ।  इस सभा में समाजवादी पार्टी के बी.के.टी. टाउन के सेक्टर प्रभारी श्री संजीव सिंह, श्री बब्लू श्रीवास्तव, डॉ. संजय टण्डन व अन्य साथी उपस्थित थे।  सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #AkhileshYadav #Samajwadi #GCRG #Lucknow #bkt #up

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

Image
  दिनांक 29/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब, ग्राम - सरायदामु, नगर पंचायत - महोना, जनपद - लखनऊ में ग्राम वासियों के साथ सभा की ।  इस सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई ।  इस सभा में ग्राम सरायदामु के प्रधान श्री योगेंद्र रावत, श्री मन्ना लाल रावत, श्री राम आधार रावत, श्री प्रमोद त्रिवेदी व अन्य साथी उपस्थित थे।  सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #AkhileshYadav #Samajwadi #GCRG #Lucknow #bkt #up

शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई।

Image
  दिनांक 29/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब, ग्राम - अमानीगंज, नगर पंचायत - महोना, जनपद - लखनऊ में ग्राम वासियों के साथ सभा की ।  इस सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई ।  इस सभा में अमानीगंज प्रधान मो. ज़ियाउद्दीन, प्रधानाचार्य श्री महेश मिश्रा, श्री जगदीश बाजपेई, प्रधान परमेश्वर, मो. फुरकान अली, मो. वसीम, श्री रविन्द्र कुमार 'बन्ना', रिंकी गौतम, मो. सलमान व अन्य साथी उपस्थित थे।  सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #AkhileshYadav #Samajwadi #GCRG #Lucknow #bkt #up

शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई।

Image
  दिनांक 28/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब, ग्राम- करौंदी, ग्राम सभा- करौंदी, जनपद - लखनऊ में ग्राम वासियों के साथ सभा की ।  इस सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई ।  इस सभा में समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी (बगहा) श्री जगदीश यादव,  ग्राम करौंदी के प्रधान श्री कांत "गुड्डू", श्री राम दयाल लोधी, श्री मनोज कुमार व अन्य साथी उपस्थित थे।  सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #AkhileshYadav #Samajwadi #Lucknow #GCRG #bkt

चंदाकोडर के निवासी श्री राम उजागर यादव की सुपुत्री मिष्ठी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

Image
  दिनांक 27/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब, ग्राम - बिजेपुर, ग्राम सभा - चंदाकोडर के निवासी श्री राम उजागर यादव की सुपुत्री मिष्ठी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव . #AkhileshYadav #Samajwadi #GCRG #lucknowcity #BKT

श्री अवधेश यादव द्वारा आयोजित "मुबारकपुर प्रीमियर लीग" क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक यादव

Image
दिनांक 09/12/2021 को विधानसभा -169 बक्शी का तालाब, ग्राम- मुबारकपुर, आई. आई. एम. रोड, नगर पंचायत-बी.के.टी., जनपद- लखनऊ में श्री अवधेश यादव द्वारा आयोजित "मुबारकपुर प्रीमियर लीग" क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का सौभाग्य मिला।  "मुबारकपुर प्रीमियर लीग" क्रिकेट टूर्नामेन्ट तरहाईया टीम और गौरी बाजार टीम के बीच सम्पन्न हुआ। मेरी तरफ से उपविजेता टीम को रु. 5100/- की धनराशि प्रोत्साहन पुरुस्कार स्वरूप दी गयी।  इस कार्यक्रम में श्री प्रदीप यादव, श्री छंगा पहलवान, श्री दीपक यादव, श्री सचिन यादव व अन्य साथी उपस्थित थे। सभी का आभार। -- डॉ. अभिषेक यादव  

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

Image
  दिनांक 22/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब,  तकरोही, इंदिरा नगर, ब्लॉक - चिनहट, जनपद - लखनऊ में ग्राम वासियों के साथ सभा की ।  इस सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई ।  इस सभा में समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव श्री सूरज लोधी, श्री विकास यादव, बाबा बाल गोविंद जी, श्री रंजीत यादव, छात्रसभा के महासचिव श्री विनोद लोधी, श्री अखिलेश यादव, श्री अरविंद यादव, श्री विनोद लोधी, श्री सहज राम, श्री आशीष यादव व अन्य साथी उपस्थित थे।  सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #AkhileshYadav #Samajwadi #gcrg #Lucknow

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

Image
  दिनांक 22/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब,  ग्राम- धावां, ब्लॉक - चिनहट, जनपद - लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एम. एल. सी. श्री सुनील सिंह 'साजन' जी के दिशा निर्देशानुसार ग्राम धावां के प्रधान श्री भैरव सिंह यादव जी के कार्यालय पर आयोजित सभा मे उपस्थित हुए।  इस सभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य   चिनहट ब्लॉक के सभी प्रधानों एवं बी.डी.सी. का स्वागत करना और 2022 के चुनाव के लिए भरपूर सहयोग हेतु जागरूक करना था।  इस सभा में समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता गढ़, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।  सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #AkhileshYadav #Samajwadi #gcrg #Lucknow

शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई|

Image
  दिनांक 28/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब, ग्राम- भगौतापुर, ग्राम सभा- करौंदी, जनपद - लखनऊ में ग्राम वासियों के साथ सभा की ।  इस सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई ।  इस सभा में श्री अंकुर त्रिवेदी, श्री प्रमोद त्रिवेदी, श्री राम मिलान कश्यप, श्री सूरज यादव, श्री विमल लोधी  व अन्य साथी उपस्थित थे।  सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #AkhileshYadav #Samajwadi #Lucknow #GCRG

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

Image
दिनांक 21/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब,  ग्राम पंचायत - कठवारा, जनपद - लखनऊ में समाजवादी पार्टी के झंडा लगाने के अभियान सफल बनाने के उद्देश्य से मेरे द्वारा समस्त ग्राम में झंडो का वितरण किया गया और ग्राम वासियों का हाल- चाल लिया।  इस कार्यक्रम में ग्राम कठवारा के बी. डी. सी. श्री कुलदीप रावत सहित समस्त ग्राम वासियों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

Image
  दिनांक 16/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब, ग्राम - राजापुर, ग्राम पंचायत - सुल्तानपुर, जनपद - लखनऊ में ग्राम वासियों के साथ सभा की ।  इस सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बढ़ती बेरोजगारी और महंगायी, सामाजिक न्याय और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई । और समाजवादी पार्टी के झंडा लगाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए समस्त ग्राम में झंडो का वितरण किया।  इस सभा में ग्राम राजापुर के वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता श्री राम नाथ यादव, इटौंजा सेक्टर प्रभारी श्री ब्रिज किशोर मिश्रा, डॉ. सुरेश रावत, श्री बालक राम रावत, श्री रणवीर सिंह यादव, श्री राम सागर यादव, श्री विवेक यादव, श्री सुखदेव प्रसाद गौतम, श्री वेद प्रताप यादव व अन्य साथी उपस्थित थे।  सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #Samajwadi #AkhileshYadav #samajwadipartyofficial #lucknowcity #bakshikatalab #GCRG

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को राजकीय चिकित्सालयों में पहुँचाने हेतु 24 घंटे नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा|

Image
  सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को राजकीय चिकित्सालयों में पहुँचाने हेतु 24 घंटे नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा । जनपद लखनऊ में कोई राजकीय ट्रॉमा सेंटर ना होने की वजह से यहाँ जब भी सड़क दुर्घटना होती है तो अक्सर लोग पहले तो एम्बुलेंस के लिए परेशान होते हैं, फिर निजी अस्पतालों के चक्कर काटते हैं , हज़ारों रुपये व्यर्थ में खर्च करते है , क़ीमती वक़्त ख़राब होता है , और आख़िर में लखनऊ स्थित के.जी.एम.यू ट्रॉमा सेंटर ही रेफ़र होते हैं । क़ीमती वक़्त बर्बाद होने की वजह से अनेक लोग जिनकी जान बचाई जा सकती थी अपनी जान गँवा देते हैं । लोगों का क़ीमती समय और जान बचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 15-12-2021 के दिन मेरे द्वारा जी.सी.आर.जी मेमोरीयल ट्रस्ट की ओर से बक्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र के लिए 24*7 निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया गया । यह सेवा सिर्फ़ सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को राजकीय चिकित्सा केंद्रो और के.जी.एम.यू. मेडिकल कॉलेज (ट्रॉमा सेंटर) तक पहुँचाने के लिए है । इस कार्य के लिए फ़र्स्ट एड और ऑक्सिजन युक्त दो एंबुलेंस इटौंज पुल के पास 24 घंटा ड्राइवर और मेडिकल टेक्निशन के साथ तैन

परिनिर्वाण दिवस पर ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर बक्शी का तालाब के दो नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास I

Image
  परिनिर्वाण दिवस पर ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर बक्शी का तालाब के दो नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास I आज दिनांक 06-12-2021 का दिन डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को मनाई जाती है, इसे  “महापरीनिर्वाण दिवस”  के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर डॉ. अभिषेक यादव ने डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी को याद किया और उनके सामाजिक समानता के संघर्षो को ध्यान में रखते ग्राम परसहिया, महोना रोड, बक्शी का तालाब निवासी श्री विमलेश, बी.डी.सी., उम्र 28 वर्ष और ग्राम अतरौरा, निवासी श्री कौशल कुमार, उम्र 27 वर्ष दोनो नवयुवकों को डॉ. अभिषेक यादव, चेयरमैन, जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा एक- एक ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर उनको और उनके परिवार की आर्थिक और सामाजिक तौर पर सुदृण बनाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। ताकि वे दोनों आत्मनिर्भर बन सके और वो अपने परिवार के पोषण में अपने परिवार का हाथ बटा सकें। डॉ. अभिषेक यादव ने भविष्य में हर सम्भव मदद करने का वादा किया और कहा कि मैं कामना करता हूँ कि श्री विमलेश और श्री कौशल कुमार और उन दोनो का परिवार आत्मनिर्भर बन कर अपना सुखद जीव

बीकेटी,पत्रकार सम्मान समारोह एवं तहरी भोज का हुआ आयोजन.

Image
  बीकेटी,पत्रकार सम्मान समारोह एवं तहरी भोज का हुआ आयोजन बीकेटी लखनऊ इटौंजा क्षेत्र के महिगवा ग्राम पंचायत में पत्रकार सम्मान समारोह एवं तहरी भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत  संभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन देवी बक्स सिंह एडवोकेट ने किया। मुख्य अतिथि इटौंजा थाना प्रभारी सुभाष चंद्र जीसी आर जी के चेयरमैन डॉ अभिषेक यादव रहे  वक्ताओं में मायाराम रावत कवि सौरभ पांडे रहे वही कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार प्रशांत अवस्थी संयोजक सुनील कुमार यादव निवेदक आदित्य प्रताप सिंह राव निवेदक गंगा प्रसाद उर्फ गुड्डू व्यवस्थापक राज पत्रकार पीयूष द्विवेदी,  अशोक कुमार, विमलेश तिवारी ,सरोज कुमार ,महेश ऋतुराज सिंह तोमर,कुमार ,राम मोहन गुप्ता ,प्रवीण यादव उर्फ धीरज  , प्रधान अन्य लोग उआदि सम्मिलित रहे visit: https://www.facebook.com/abhishekyadavsocialactivist/ और पढो |

पत्रकार सम्मान समारोह व तहरी भोज का आयोजन किया गया।

Image