सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को राजकीय चिकित्सालयों में पहुँचाने हेतु 24 घंटे नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा|

 


सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को राजकीय चिकित्सालयों में पहुँचाने हेतु 24 घंटे नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा ।
जनपद लखनऊ में कोई राजकीय ट्रॉमा सेंटर ना होने की वजह से यहाँ जब भी सड़क दुर्घटना होती है तो अक्सर लोग पहले तो एम्बुलेंस के लिए परेशान होते हैं, फिर निजी अस्पतालों के चक्कर काटते हैं , हज़ारों रुपये व्यर्थ में खर्च करते है , क़ीमती वक़्त ख़राब होता है , और आख़िर में लखनऊ स्थित के.जी.एम.यू ट्रॉमा सेंटर ही रेफ़र होते हैं ।
क़ीमती वक़्त बर्बाद होने की वजह से अनेक लोग जिनकी जान बचाई जा सकती थी अपनी जान गँवा देते हैं ।
लोगों का क़ीमती समय और जान बचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 15-12-2021 के दिन मेरे द्वारा जी.सी.आर.जी मेमोरीयल ट्रस्ट की ओर से बक्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र के लिए 24*7 निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया गया ।
यह सेवा सिर्फ़ सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को राजकीय चिकित्सा केंद्रो और के.जी.एम.यू. मेडिकल कॉलेज (ट्रॉमा सेंटर) तक पहुँचाने के लिए है ।
इस कार्य के लिए फ़र्स्ट एड और ऑक्सिजन युक्त दो एंबुलेंस इटौंज पुल के पास 24 घंटा ड्राइवर और मेडिकल टेक्निशन के साथ तैनात रहेंगी ।
एंबुलेंस किसी भी निजी अस्पताल में मरीज़ को नहीं ले जाएगी ।
इस मौके पर इटौंजा के समाजसेवी डॉ. संजय यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी श्री ब्रिज किशोर मिश्रा, श्री बालक राम रावत, डॉ. सुरेश रावत, मो. मुशीर बेग,  श्री राम नाथ यादव, श्री सुरेश चंद्र रावत व अन्य साथी उपस्थित थे।
सभी का आभार।


#samajwadiparty #AkhileshYadav #GCRG #dr_abhishek_yadav #ambulance  #bakshikatalab #kgmu 
#medicalCollege #freeambulanceseva #lucknow #up #bkt

Comments

Popular posts from this blog

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

परिनिर्वाण दिवस पर ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर बक्शी का तालाब के दो नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास I