Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

 


दिनांक 22/12/2021 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब,  ग्राम- धावां, ब्लॉक - चिनहट, जनपद - लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एम. एल. सी. श्री सुनील सिंह 'साजन' जी के दिशा निर्देशानुसार ग्राम धावां के प्रधान श्री भैरव सिंह यादव जी के कार्यालय पर आयोजित सभा मे उपस्थित हुए। 

इस सभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य   चिनहट ब्लॉक के सभी प्रधानों एवं बी.डी.सी. का स्वागत करना और 2022 के चुनाव के लिए भरपूर सहयोग हेतु जागरूक करना था। 

इस सभा में समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता गढ़, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। 

सभी का आभार।

-- डॉ अभिषेक यादव

#AkhileshYadav #Samajwadi #gcrg #Lucknow

Comments

Popular posts from this blog

परिनिर्वाण दिवस पर ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर बक्शी का तालाब के दो नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास I

Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist

नवजात शिशु (कार्तिक) के इलाज के लिए की आर्थिक सहायता के लिए आगे आए अभिषेक यादव जी सीआरजी चेयरमैन