परिनिर्वाण दिवस पर ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर बक्शी का तालाब के दो नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास I आज दिनांक 06-12-2021 का दिन डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को मनाई जाती है, इसे “महापरीनिर्वाण दिवस” के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर डॉ. अभिषेक यादव ने डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी को याद किया और उनके सामाजिक समानता के संघर्षो को ध्यान में रखते ग्राम परसहिया, महोना रोड, बक्शी का तालाब निवासी श्री विमलेश, बी.डी.सी., उम्र 28 वर्ष और ग्राम अतरौरा, निवासी श्री कौशल कुमार, उम्र 27 वर्ष दोनो नवयुवकों को डॉ. अभिषेक यादव, चेयरमैन, जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा एक- एक ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर उनको और उनके परिवार की आर्थिक और सामाजिक तौर पर सुदृण बनाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। ताकि वे दोनों आत्मनिर्भर बन सके और वो अपने परिवार के पोषण में अपने परिवार का हाथ बटा सकें। डॉ. अभिषेक यादव ने भविष्य में हर सम्भव मदद करने का वादा किया और कहा कि मैं कामना करता हूँ कि श्री विमलेश और श्री कौशल कुमार और उन दोनो का परिवार आत्मनिर्भर बन कर...
फास्ट न्यूज कन्व्हर्जन्स और वेबमीडिया : हमारी प्रेस मीडिया कंपनी तीन वर्षों से अधिक समय से नवीन सामाजिक कार्यों और धार्मिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हमारे काम को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - FAST NEWS Hindi
ReplyDelete