Dr Abhishek Yadav - Educationist & Social Activist
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
आज दिनांक 23/02/2022 को विधानसभा - 169, बक्शी का तालाब में अपने मतदान स्थल ग्राम - पर्वतपुर प्राथमिक विद्यालय में वोट देकर मतदान के अधिकार का उपयोग किया।
परिनिर्वाण दिवस पर ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर बक्शी का तालाब के दो नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास I आज दिनांक 06-12-2021 का दिन डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को मनाई जाती है, इसे “महापरीनिर्वाण दिवस” के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर डॉ. अभिषेक यादव ने डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी को याद किया और उनके सामाजिक समानता के संघर्षो को ध्यान में रखते ग्राम परसहिया, महोना रोड, बक्शी का तालाब निवासी श्री विमलेश, बी.डी.सी., उम्र 28 वर्ष और ग्राम अतरौरा, निवासी श्री कौशल कुमार, उम्र 27 वर्ष दोनो नवयुवकों को डॉ. अभिषेक यादव, चेयरमैन, जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा एक- एक ‘विकलांग तिपहिया साईकल’ दान कर उनको और उनके परिवार की आर्थिक और सामाजिक तौर पर सुदृण बनाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। ताकि वे दोनों आत्मनिर्भर बन सके और वो अपने परिवार के पोषण में अपने परिवार का हाथ बटा सकें। डॉ. अभिषेक यादव ने भविष्य में हर सम्भव मदद करने का वादा किया और कहा कि मैं कामना करता हूँ कि श्री विमलेश और श्री कौशल कुमार और उन दोनो का परिवार आत्मनिर्भर बन कर...
विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब, ग्राम - चतुरपुर, कुमरावा, महोना, जनपद - लखनऊ के ग्राम चतुरपुर के समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी श्री चंद्रिका गौतम जी दिनांक 17 जनवरी को अपने घर की छत से गिर गए थे जिसकी वजह से काफी चोट आ गयी थी। इंटीग्रल कॉलेज कैंपस स्थित टेक्नो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था | आज मैंने हॉस्पिटल पहुँच कर उनका हाल चाल लिया और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी दवा के लिए ₹ 5000/- की आर्थिक सहायता की ताकि वो अपना इलाज अच्छे से करवा सके। और भविष्य में सहायता करने का वचन किया। इस मौके पर कयी समाजवादी साथी जैसे प्रधान श्री राम विलास यादव, श्री राम उजागर यादव, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री ब्रिज किशोर मिश्रा, सेक्टर प्रभारी श्री मिलाप सिंह यादव, श्री अजय रावत, श्री जीवन यादव व अन्य साथी भी साथ में थे । आशा करता हूँ श्री चंद्रिका गौतम जल्द स्वस्थ्य हों । सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #Samajwadi #akhileshyadav #Lucknow #GCRG #UP
दिनांक 20/01/2022 को विधानसभा - 169 बक्शी का तालाब, ग्राम - अहलादपुर, कामलाबाद बड़ौली, सीतापुर रोड, जनपद - लखनऊ निवासी श्री अवधेश यादव द्वारा आयोजित भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया और ग्राम वासियों के हाल-चाल लिया। इस मौके पर प्रधान श्री राम विलास यादव, श्री राम उजागर यादव, श्री विनोद यादव, श्री विशाल यादव, श्री नीरज यादव व अन्य साथी उपस्थित थे। सभी का आभार। -- डॉ अभिषेक यादव #Samajwadi #akhileshyadav #Lucknow #GCRG #UP
Comments
Post a Comment